बार्सिलोना ने अपने उरुग्वे के फारवर्ड लुइस सुआरेज के करार में विस्तार किया है। इस करार के तहत अब सुआरेज बार्सिलोना के साथ जून 2021 तक बने रहेंगे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सुआरेज के नए करार में 20 करोड़ यूरो (20.83 करोड़ डॉलर) का क्लॉज भी शामिल है। क्लब ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बार्सिलोना ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा, क्लब और उरुग्वे स्ट्राइकर सुआरेज ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वह अगले चार सत्रों तक क्लब में बने रहेंगे।
बार्सिलोना क्लब के मुख्यालय में इस नए करार पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर हुए।
सुआरेज 2014 में लीवरपूल से 8.1 करोड़ यूरो (8.43 करोड़ डॉलर) में बार्सिलोना में शामिल हुए थे। इसके बाद से ही वह क्लब के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए।
आईएएनएस
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope