जयपुर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) में राज्य के किसानों को कृषि संबंधी प्रौद्योगिकी की आधुनिक तकनीकों से रूबरू कराने के लिए स्मार्ट फार्म स्थापित किया गया है, जिसमें विभिन्न जिलों से आए किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तकनीकी जानकारियों से खुद को अपडेट भी किया। सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को आयोजित ग्राम स्मार्ट फार्म के तहत राजस्थान में कृषि क्षेत्र में नवाचार आधारित विकास को गति देने और उपयुक्त प्रौद्योगिकी को किसानों से साझा करने के लिए स्मार्ट फार्म वॉक थू्र मॉडल है। इसमें प्री हार्वेस्टिंग एवं पोस्ट हार्वेस्टिंग से लेकर आधुनिक वैज्ञानिक भंडारण, बैंकिंग और एग्री मार्केंटिंग की संभावना सहित संपूर्ण एग्रीकल्चर वैल्यू चैन की श्रेष्ठ आधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से राजस्थान सरकार की कृषि क्षेत्र की विभिन्न नीतियों एवं पहलुओं की भी जानकारी दी गई। स्मार्ट फार्म में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, माइक्रो इरीगेशन टैक्नोलॉजी, आईसीटी, वैल्यू एडिशन, साइंटिफिक वेयहाउसिंग जैसी अवधारणाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट फार्म में प्रदेश की थारपारकर, साहिवाल, गीर, मालवी, कांकरेज की गौ नस्ल और नागौरी नस्ल की बैल की जोड़ी, मारवाड़ी घोड़ा, झखराना, जमुनापारी, सिरोही नस्ल की बकरी, मारवाड़ी और सांचौर नस्ल के उंटों का सजीव प्रदर्शन कर किसानों को पशुओं एवं उनके रख-रखाव के बारे में जानकारी भी दी गई है। स्मार्ट फार्म प्रदर्शनी में पॉलीहाउस, वेयरहाउस और शेडनेट तकनीक के बारे में विशेषज्ञों ने देश के विभिन्न प्रांतों से आए किसानों को विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों के अनुसार इन तकनीकों के द्वारा कम कीमत में अच्छी व स्वास्थ्यवर्धक फसल प्राप्त की जा सकती है। साथ ही इन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। यहां मछली पालन, मुर्गी पालन, बायोगैस संयंत्रों की भी किसान जानकारी लेते नजर आए।
यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope