भरतपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर एनसीडी प्रकोष्ठ भरतपुर के द्वारा शहर के जिला आरबीएम अस्पताल में मधूमेह व उच्च रक्तचाप के मरीजों की जांच, परामर्श व इलाज के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में भरतपुर के सभी क्षेत्रों से मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीडि़त मरीज इलाज लेने के लिए पंहुचे। शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एस. यादव ने मरीजों की जाचं कर परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान की भागदौड भरे जीवन में गलत खानपान व जीवन शैली लोगों की बीमारी का कारण बन रही है लोगों को स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में उचित खान पान व व्यायाम को महत्व देना होगा शिविर के दौरान कुल 108 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया शिविर में जिला कार्यक्रमअधिकारी डा. सुरेश बंसल, मेल नर्स श्रषिपाल सिंह, काउन्सलर राजेश कुमार व डीईओ सन्तोष महावर ने अपनी सेवाएं दी।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope