खिरोड़. । क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की ओर से सोमवार को बिजली के बिलों का बहिष्कार करते हुए बिल नहीं जमा करवाए गए। जिससे बिल जमा लेने आई विद्युत निगम की टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा। क्षेत्र के किसानों एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जब जक सरकार की ओर से बिजली की बढ़ी हुई दरें वापिस नहीं ली जाएगी तक बिजली के बिल जमा नहीं करवाए जाएंगे। [@ 500,1000 के पुराने नोट जमा कराने पर RBI ने जोडी कडी शर्त]
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय के पास बिल जमा होने वाले स्थान पर एकत्रित होकर बिजली बिलों की होली जला दी। इस दौरान रामप्रताप दूत व मंगाराम मिठारवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरकार व विद्युत निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं बिजली बिल जमा नहीं करवाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर खमाणाराम सुंडा, जगदीश प्रसाद मीणा, बनवारीलाल सुंडा, हरलाल डोटासरा, सुमेर सिंह झाझडिय़ा, सांवरमल शर्मा, अनिल धेथरवाल, ओमप्रकाश गुर्जर, मुस्ताक अली, कर्णी सिंह आदि मौजूद थे। किसान नेता धनाराम सैनी व कपिल एचरा ने बताया कि जब तक विद्युत दरें कम नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। इसी प्रकार गांव बुगाला में भी बिजली के बिल जमा नहीं करवाने का निर्णय लेते हुए बिलों की होली जलाई गई। इस मौके पर पूर्व सरपंच मूलचंद, महेंद्र सिंह, बनवारी, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope