अजमेर। बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बरसात का दौर थमने के बाद भी बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। पिछले 2 दिनों से गेट नम्बर 9 व 10 से पानी की निकासी जारी है। वही पिछले 3 दिनों से बांध के 4 गेटों से पानी की निकासी जा रही थी। सोमवार शाम को 2 गेटों को बंद कर दिया गया। अब दो गेटों से 9015 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की निकासी की जा रही है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र से जुड़ी त्रिवेणी पर सुबह से ही 2 मीटर का गेज देर शाम तक भी बना रहा। वहीं सहायक नदी के रूप में खारी नदी से भी 0. 60 मीटर पानी की आवक बनी हुई है। खारी नदी का सुबह का गेज 0.50 मीटर था, जो शाम को 0.10 सेंटीमीटर कम होकर पानी की आवक लगातार बनाए रखे है। बीसलपुर बांध में मंगलवार सुबह का जलस्तर 315 .46 आरएल मीटर था, जो रात 10 बजे 315 .50 मीटर हो गया।
इस बार मानसून रहा मेहरबान
यूपी सड़क हादसा : पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत की घोषणा की
देश में 2,226 कोविड-19 के नए मामले दर्ज, 65 मौतें
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Daily Horoscope