धौलपुर। पिछले एक साल से क्षेत्र के गोवंश की बदहाल स्थिति के मद्देनजर बजरंग दल की युवा टोली के सहयोग से जिले के सरमथुरा कस्बे के अवधूत गिरी आश्रम पर गोशाला का संचालन किया जा रहा है। गोशाला में क्षेत्र की 60 गायों को रखा गया है और बजरंग दल के कार्यकर्ता उनकी सेवा कर रहे हैं। इससे अब धीरे-धीरे गोमाता की दिशा और दशा सुधर रही है।
[@ रो-रो कर कहती लैला-मजनू की मजार- बेकद्रों से करके प्यार... ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गोशाला की पूरी योजना को मूर्त रूप देने वाली युवा टोली के मुखिया जिला बजरंग दल के संयोजक अमित सोनी का कहना है कि छह माह पहले क्षेत्र में गोमाता भूखी-प्यासी इधर-उधर घूमती हुई बदहाल रहती थी और आए-दिन वाहनों से एक्सीडेंट, पॉलीथिन और अन्य विषाक्त खाने से बदहाल अवस्था में मरने को मजबूर थी। उनकी युवा टोली ने एक योजना बनाई और कस्बे के प्रत्येक घर से गाय माता के नाम पर एक रुपया और एक रोटी की भीख मांगी।
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope