पटियाला। पिछले वर्ष 27 नवंबर को पंजाब की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल तोडक़र भागा कुख्यात गैंगस्टर कुलप्रीतसिंह देवल उर्फ नीटा को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। नीटा पर पंजाब पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
[@ एक गांव ऐसा भी जहां योजना का लाभ चाहते है ग्रामीण लेकिन ...]
उसका एक साथी सुनील कालरा उर्फ शैल्ला भी पकड़ा गया है। उनके पास 8 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 92 हजार रुपए मिले हैं। नीटा नौकरी की तलाश के बहाने फर्जी आईडी पर खजराना क्षेत्र के एक फ्लैट में एक महीने से रह रहा था।
फ्लैट उसने ब्रोकर के जरियेे लिया था। डीआईजी के मुताबिक मोगा का रहने वाल नीटा पंजाब में बड़ी आपराधिक गैंग संचालित करता है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, डकैती, वाहन छीनना जैसे कई संगीन मामले पंजाब के शहरों में दर्ज हैं। बुधवार को पंजाब पुलिस का दल नीटा की गिरफ्तारी लेने इंदौर पहुंचेगा।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope