• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

नहर में हुआ कटाव, जरूरतमंद किसान हो रहे प्रभावित

श्रीगंगानगर। पंजाब में हरिके हैड वर्क्स के पास राजस्थान फीडर एवं फिरोजपुर फीडर के ज्वाइंट बैंक में कट आने से गंगनहर में पानी घटा दिया है। जिससे पानी की कमी का असर प्रदेश के आईजीएनपी सिस्टम पर मंगलवार को भी नजर आया। ऐसे में आईजीएनपी की 40 फीसदी से अधिक नहरों में पानी की आवक कम रही। हालांकि ज्वाइंट बैंक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है लेकिन, इसके लिए पहले नहर में पानी बंद किया गया है। जिससे श्रीगंगानगर जिले की अनेक वितरिकाएं प्रभावित होने लगी हंै। राजस्थान फीडर और फिरोजपुर फीडर का ज्वाइंट बैंक शनिवार को हैड से 500 फीट आगे धंस गया था। रविवार को पानी के तेज बहाव के साथ यह पटरी चौड़ाई में लगभग आधी बह गई। इसके बाद नहर में एक हजार क्यूसेक पानी और घटा दिया था। वहीं किसान नेताओं का कहना है कि कटाव से किसानों की आगामी पन्द्रह दिनों तक बारियां प्रभावित होंगी। इससे बुवाई की गई फसलों पर नुकसान होगा। उधर, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने राजस्थान फीडर के धंसे हुए पटड़े का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजाब एवं राज्य अधिकारियों से कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रबी बुआई अंतिम चरण में है और सरसों को पानी देने के समय में पटरी का क्षतिग्रस्त होना काफी चिंताजनक है। डॉ. रामप्रताप सोमवार रात ही हरिके हैड पहुंच गए थे। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ चीफ इंजीनियर राजकुमार चौधरी, एसई रेगुलेशन सर्किल लखपतराय एवं एसई गंगनहर सर्किल अरुणकुमार सिडाना, एक्सईएन अतुल कुमार शर्मा थे। डॉ. रामप्रताप ने पंजाब के अधिकारियों से भी बातचीत की और उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए नहर की पटरियों तक उग आई झाडिय़ों को हटाने के निर्देश भी दिए।

खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे

यह भी पढ़े

Web Title-erosion of the canal, needy farmers are affected in sriganganagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: erosion, canal, needy, farmer, affected, sriganganagar, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved