गोंडा। विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरेे दिन जिले के मेहनौन विधान सभा सीट पर सपा से विधायक नन्दिता शुक्ला के पुत्र और सपा के प्रत्याशी राहुल शुक्ला और तरबगंज से बसपा प्रत्याशी पप्पू सिहं व गौरा से बसपा के अबदुल कलाम मलिक और कटरा बाजार से भाजपा के बावन सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
यहां विधान सभा का चुनाव पांचवें चरण में हो रहा है। यहां नामांकन के लिए दो फरवरी से नौ फरवरी तक समय निर्धारित किया गया है। पहले दिन सात विधान सभा सीटों के लिए नामांकन के लिए बने कोर्ट पर रिटर्निग आफिसर उम्मीदवारों के आने का इंतजार करते रहे। एक मात्र गौरा से भाजपा के प्रत्याशी प्रभात वर्मा ने नामांकन किया था। दूसरेे दिन जिले के मेहनौन विधान सभा सीट पर सपा से विधायक नन्दिता शुक्ला के पुत्र और सपा के प्रत्याशी राहुल शुक्ला और तरबगंज से बसपा प्रत्याशी पप्पू सिहं व गौरा से बसपा के अबदुल कलाम मलिक और कटराबाजार से भाजपा के बावन सिंह ने अपने दर्जनों समार्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था रही। जगह जगह बैरीकेडिंग कर भीड़ को परिसर के बाहर ही रखा गया। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह स्वयं परिसर में घूमघूम कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। [@ UP ELECTION: क्या मुलायम करेंगे लोकदल का प्रचार ?] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope