• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दृष्टिहीन राज्यस्तरीय खिलाड़ी की मदद के लिए बढ़े हाथ

Enlarged the hand For help of the state player - Churu News in Hindi

चूरू। जिले की सादुलपुर तहसील के गांव भामासी की राज्य स्तरीय खिलाड़ी भारती की मदद के लिए कई हाथ बढऩे लगे हैं। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी भामाशाहों को मदद के लिए न केवल मोटिवेट कर रहे हैं, अपितु खुद भी आगे आकर अस्पताल में इलाज के दौरान मदद का वादा कर रहे हैं।

जिला मुख्यालय के कलक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में शुक्रवार को भारती को जिले के दो युवा उद्यमियों शीशराम और गोपी ने 25 हजार रुपए नकद आर्थिक सहायता एडीएम राजपालसिंह और एसडीएम राकेश वर्मा की मौजूदगी में प्रदान की। आर्थिक सहायता मिलने के बाद इस गरीब किसान परिवार ने भामाशाहों और प्रशासन का आभार जताया। भारती की बहन बाला का कहना है कि एक तरफ तो इसी समाज में ऐसे डॉक्टर भी हैं जिन्होने 20 हजार रुपए के लिए भारती की जिंदगी बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ी, वहीं दूसरी तरफ इसी समाज के लोग 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। अब इन रूपयों से अच्छे से अच्छे डॉक्टर से हम भारती का इलाज कराएंगे, ताकि वह फिर से देखने लगे। उद्यमी गोपी का कहना है कि ऐसे काम करने से आत्मा को शुकुन मिलता है और हम प्रयास करेंगे कि इस नेक काम में ओर लोग भी आगे आएं। एडीएम राजपाल का कहना है कि प्रशासनिक तौर पर भी बालिका की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब है कि सादुलपुर तहसील के गांव भामासी के गरीब किसान मोहरसिंह की बेटी भारती, जिसने जिला तथा राज्यस्तर पर 11 बार विभिन्न खेलों में जीत हासिल कर सादुलपुर का गौरव बढ़ाया था। भारती का नेशनल में चयन भी हो गया, लेकिन 10वीं कक्षा में पढऩे वाली यह बालिका अब न खेल पा रही है और न ही पढ़ पा रही है। भारती 10वीं के बोर्ड एग्जाम भी देना चाहती है, लेकिन उसे दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया। दरअसल नवंबर 2016 में भारती और उसकी बहन बाला का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पलकों का ऑपरेशन हुआ था और उनकी पलकें पूरी तरह खुल सकें इसके लिए रबर का छल्ला डाला गया था, उस ऑपरेशन के बाद बाला की एक आंख की रोशनी चली गई, जबकि भारती की दोनों आंखों की रोशनी चली गई। किसान परिवार का आरोप है कि सरकारी डॉक्टर को 20 हजार रुपए नहीं देने पर उसने जान-बूझकर ऑपरेशन बिगाड़ दिया। इस कारण भारती की दोनों आंखों की रोशनी चली गई और बाला को एक आंख से दिखना बंद हो गया।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Enlarged the hand For help of the state player
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: enlarged, hand, help, state player, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved