बाड़मेर। जोधपुर बिजली निगम बाड़मेर में कार्यरत तकनीकी अधिकारियों को बिजली फीडरों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने से यहां की विद्युत व्यवस्था फेल साबित हो रही है। आए दिन लाइन में फॉल्ट आने से एवं अन्य तकनीकी कारणों से बिजली गुल होना आम बात हो गई है। उपभोक्ताओं की इस समस्या का जोधपुर कॉल सेंटर पर भी समाधान नहीं हो रहा है।
लोगों का आरोप है कि यहां के अस्पताल, कलक्ट्रेट, कारागार, जलदाय विभाग, पुलिस लाइन, इंदिरा
कॉलोनी, रेलवे कुआं नंबर 3, हिंगलाज नगर, बोथिया फीडर आदि कई जगह बिजली
व्यवस्था चरमराई हुई है। यहां की गलियों में कई विद्युत फीडरों की लाइनें जा रही हैं। बिजली संबंधी शिकायत करने पर सहायक अभियंता और तकनीकी कर्मचारियों द्वारा जवाब दिया जाता है कि ये फीडर उनकी नियुक्ति से पहले के बने हुए हैं। इस कारण हमें इनके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। यहां फैला विद्युत तंत्र का जाल हमारी समझ से परे है। लोगों का कहना है कि जोधपुर कॉल सेंटर पर शिकायत करने पर समस्या का समाधान करने के बजाय बाड़मेर से 200 किमी दूरी और बाड़मेर की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान नहीं होने की बात कही जाती है।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope