सुलतानपुर।
साथियों संग नहाने गया कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के इंजीनियरिंग का एक
छात्र मंगलवार को गोमती नदी में डूब गया। साथी छात्र की मौत की सूचना पर कॉलेज
परिसर में हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद भी घंटों तक गोताखोर और जाल के नहीं
पहुंचने पर छात्र आक्रोशित हो गए। उग्र हो रहे छात्रों ने प्रशासनिक लापरवाही का
आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गम्भीरता देख मौके पर पहुंचकर
पुलिस ने छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया। आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के
बाद प्राइवेट गोताखोरों और खुद छात्रों ने शव को किसी तरह बरामद कर लिया। [# श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गौरतलब
है कि नगर के प्रतिष्ठित कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की
मेकेनिकल ट्रेड की पढाई कर रहा संदीप यादव मंगलवार को अपने कुछ साथियों के साथ पास
ही में गोमती नदी में नहाने गया था। नहाते समय अचानक संदीप गहराई में चला गया और
डूबने लगा। उसके साथी जब तक कुछ समझते संदीप डूब चुका था। उसके साथियों ने संदीप
को बचाने के लिये गुहार लगाई लेकिन आस पास सन्नाटा होने के चलते इनका शोर कोई नही
सुन सका। संदीप के डूबने की सूचना जैसे ही कॉलेज पहुंची वहां हड़कम्प मच गया।
इस
दौरान कई छात्रों और कुछ पुलिसकर्मियों ने शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन
गहराई के चलते कामयाब नहीं हो सके। सूचना देने के कई घंटे बाद भी जब प्रशासन
गोताखोर और जाल का प्रबंध नहीं कर सका तब छात्र आक्रोशित हो उठे। उन्होने प्रशासनिक
लापरवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन करने की धमकी दी। आक्रोशित छात्रों की धमकी के
बाद हरकत में आई पुलिस ने पास के ही कुछ गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया।
मॉनसून के आने में देरी से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर
कोयला तस्करी मामले में ईडी ने कोलकाता में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से की पूछताछ
दिल्ली की अदालत ने राघव चड्ढा को बंगला खाली करने के आदेश पर रोक लगाई
Daily Horoscope