हनुमानगढ़। अवकाश के दिन शनिवार को बैंक शाखाएं खुली लेकिन इनमें जरूरत के हिसाब से कैश नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक शाखाओं खुलने के चंद घंटों बाद ही कैश समाप्त हो गया। इसके बाद पूरा दिन लोगों को इधर-उधर भटकते रहे। बैंकों की भीड़ एटीएम में उमड़ पड़ी। पूरा दिन एटीएम फुल रहे।
हालांकि दोपहर तक कई एटीएम ने भी जवाब दिया। जंक्शन में बस स्टैंड के सामने स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की शाखा में शनिवार को 60 हजार रूपए कैश पहुंचा। बैंक अधिकारियों ने इसकी जानकारी बैंक में पैसे निकलवाने आए खाताधारकों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 30 ग्राहकों को दो-दो हजार रूपए दिए जाएंगे। और हुआ भी यही। शनिवार को ओबीसी बैंक से 30 ग्राहकों को नगदी मिल सकी। सैकड़ों खाताधारकों को बिना कैश ही लौटना पड़ा। हालांकि सुबह बैंक खुलने के साथ ही उपभोक्ताओं की कतार कैश निकलवाने के लिए लग गई।
उधर, 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने से आम आदमी पैसों की वजह से लाइन में लगा हुआ है। दिनभर लाइन में खड़ा रहना बुजुर्गां के लिए खासा परेशानी का सबब बना हुआ था। बुजुर्गांे की इसी परेशानी को देखते हुए शनिवार को भी बैंक खुले रहे। बैंकों ने अपने लंबित कामों को निपटाने के लिए एक दिन पुराने नोट न बदलने का फैसला लिया था।
बुजुर्गांे को नोट बदलवाने में हो रही काफी दिक्कतों के मद्देनजर इंडियन बैंक एसोसिएशन ने ऐलान किया था कि शनिवार को सिर्फ बुजुर्ग ही नोट बदलवा सकेंगे। शनिवार को बैंक की शाखाओं पर पुराने नोट नहीं बदले गए। सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के ही नोट बदलने की सुविधा रही। माना जा रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में पुराने नोट बदलने की सुविधा को बंद कर सकती है। बैंकों का यह कदम इसी दिशा में है। इसके साथ ही शनिवार को बैंकों ने सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं दी। बैंक की शाखाओं पर शनिवार को अन्य सभी कार्य होते रहे। नोट बदलने वालों की अंगुली पर स्याही का निशान लगाए जाने के बाद बैंक के बाहर लगी कतारें 40 प्रतिशत तक छोटी हो गई हैं। लोग नोट एक्सचेंज करने के बाद अपने खाते से पैसे निकाल रहे हैं। इससे बैंकों में काफी भीड़ जमा हो रही थी।
बता दें कि कालेधन को रोकने के लिए 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट पर बैन लगा दिया गया था। नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए लिए 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक का 50 दिनों का वक्त दिया गया है, जिसके बाद से ही बैंकों के सामने लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
समुद्र में बढ़ेगी नौसेना की शक्ति, पाक की मदद कर रहा है चीन : नौसेना प्रमुख
पीएम मोदी की तरफ से राष्ट्रपति पुतिन को मिला भारत यात्रा का निमंत्रण : क्रेमलिन
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope