कानपुर। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर की धरती पर आए नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जब तक लखनऊ की सरकार खत्म नहीं होगी तब तक यूपी को गुण्डाराज से मुक्ति नहीं मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने मंच पर पंहुचते ही सबसे पहले भारत माता की जयकार लगाकर शहर की जनता का अभिनंदन किया। कहा कि जिनके पास युवा शक्ति है वही राज करेगा और नई सोच के साथ विकास करेगा। हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमारे साथ युवा बराबर जुड़ता जा रहा है। कहा कि मैं परिवर्तन रैली में लगातार देख रहा हूं कि प्रदेश का युवा परिवर्तन के लिए बेताब है।
हर परिवर्तन रैली पर युवाओं का जोश देखने ही बनता है। आगे कहा कि यूपी मे गुण्डाराज से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है। गुण्डाराज का खात्मा तभी होगा जब लखनऊ की मूक वधिर सरकार को उखाड़ फेका जाएगा। इसके लिए मुझे विश्वास है कि प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में गुण्डागर्दी से मुक्ति पाने के लिए लखनऊ की सरकार को खत्म करने का काम करेगी।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope