जालंधर। पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं । 4 फरवरी को होने वाली वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए आज जालन्धर में बिधिपुर फाटक से लेकर फिलौर तक करीब 75000 ( पचहत्तर हजार ) स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग की बायीं ओर खड़े होकर एक मानव श्रृंखला (ह्यूमन चेन) बनायी । [@ Punjab Election-चुनावी रण में नहीं पार्टियों को महिलाओं पर भरोसा]
जालन्धर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जालन्धर से फिलोर तक आज जो भी गुजरा वो यह देख कर हैरान रह गया को हजारों की संख्या में बच्चे सड़क की बायीं और खड़े हैं । दरअसल यह विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के बच्चे आज एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा थे जिसका मकसद मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करना है । इस कार्यक्रम के चलते आज करीब 75000 बच्चे और आम लोग सड़क के किनारे हाथों में स्टीकर लिए खड़े हुए और हर आने जाने वाले को यह सन्देश दिया की वो अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें ।
बेस्ट को चुनें, सामंतवादी सोच को रिजेक्ट करें : पुडुचेरी में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन की अदालत ने आदेश दिए
गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- जब चुनाव आता है, तभी दिखते हैं
Daily Horoscope