बीकानेर। नाल के सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 8.15 बजे जयपुर से सुप्रीम एयरलाइंस का यात्री विमान पहुंचा लेकिन, इस विमान में जयपुर से कोई भी यात्री नहीं आया। 20 मिनट एयरपोर्ट पर रुकने के बाद विमान पांच यात्रियों को लेकर वापस जयपुर रवाना हुआ। बीकानेर के सिविल एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के इंचार्ज राधेश्याम मीणा ने बताया कि जयपुर से विमान अपने निर्धारित समय पर आया और वापसी में भी निर्धारित समय पर उड़ान भरी। उड़ान भरने से पहले मेटल डिटेक्टर से यात्रियों की सुरक्षा चेकिंग की गई। सुरक्षा चेकिंग टीम में एयर टर्मिनल मैनेजर संजय वर्मा, नरेंद्र चौधरी सहित नाल थाने के थानाधिकारी जगदीश प्रसाद तंवर, उप निरिक्षक सुमन गोदारा, एसआई भगवान राम बिश्नोई आदि शामिल थे। राधेश्याम मीणा ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एयर पोर्ट पर सुरक्षा कड़ी की गई है। किसी को भी बिना इजाजत प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अभी विमान सेवा शुरू होने की जानकारी लोगों तक पूरी तरह नहीं होने के कारण जयपुर से विमान खाली आया था।
ताजमहल पर
क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope