जोधपुर। राज्य से मानसून लौट गया है। खेतों में फसलें खड़ी हैं और उन्हें अब प्यास लगी है लेकिन, किसान इन फसलों को पानी कैसे पिलाए क्योंकि बिजली इन फसलों की बैरन बन गई है। जोधपुर में पिछले 5-7 दिन से विद्युत सप्लाई में बहुत ज्यादा अनियमितता है। एग्रीकल्चर के सप्लाई ब्लॉक को घटाकर 6:30-7 घंटे से पांच-छह घंटे कर दिया गया है। इसके बावजूद ब्लॉक सप्लाई 7-8 बार में पांच-पांच मिनट की ट्रिपिंग के बाद मिल रही है। किसान अत्यधिक परेशान हैं, नियमित सप्लाई नहीं मिलने से खेत तक पानी पहुंचने से पहले ही पॉवर कट हो रहा है। इससे फसलों की प्यास बढ़ती ही जा रही है। इन हालात में किसान खेतों को छोडक़र अब आंदोलन की तैयारी में हैं। बिजली की मांग को लेकर जोधपुर आए किसानों ने बताया कि अब आंदोलन के अलावा दूसरा कोई रास्ता ही नहीं बचा है।
डिस्कॉम अधिकारियों को सुनाई पीड़ा
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope