जयपुर । जयपुर विद्युत वितरण निगम के विद्युत उपभोक्ता जिनके विद्युत बिल जमा कराने की नियत अंतिम भुगतान तिथि 9 से 15 नवम्बर तक है, उसे बढाकर 16 नवम्बर कर दिया गया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार बोहरा ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय-आर्थिक कार्य विभाग द्वारा 8 नवम्बर को जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यमान श्रंृृखलाओं के 500 रुपए एवं 1000 रुपए के अंकित मूल्य के बैंक नोट वैध मुद्रा नही रहेंगे। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिस्कॉम ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनके विद्युत विपत्रों की नियत भुगतान तिथि 9 से 15 नवम्बर तक है, उसे बढाकर 16 नवम्बर कर दिया गया है। ऐसे विद्युत उपभोक्ता अपना विद्युत विपत्र बिना विलम्ब शुल्क के 16 नवम्बर तक जमा करवा सकते है।
यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’
यह भी पढ़े :एटीएम में शुक्र से मिलेंगे नए नोट, बैंक शनि-रविवार को भी खुलेंगे
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope