धौलपुर। जिले की दारानगर कॉलोनी में मंगलवार को करंट लगने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक श्यामसुंदर पुत्र पप्पू सुबह हैंडपंप से पानी भरने के लिए गया तभी हैंडपंप के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार टूटकर बालक पर गिर गया।
मृतक के भाई दुष्यंत ने बताया कि कॉलोनी में लगे हैंडपंप के पास ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जहां जलभराव भी रहता है और आए दिन बिजली लाइन के तार टूटते रहते हैं। यहां से ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह रखने या अन्य इंतजाम करने के लिए पहले भी बिजली निगम को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने कहा कि यदि प्रसाशन पहले ही सुन लेता तो आज यह हादसा नहीं होता। पुलिस ने बताया कि मृतक बालक के परिजनों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope