इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मिनिस्टीरियल एवं टेक्निकल स्टाफ़ यूनियन (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) के चुनाव सम्पन्न हुए । अंतिम परिणाम चुनाव अधिकारी प्रो० दीनानाथ शुक्ल ने घोषित किए। चुनाव में अध्यक्ष-डॉ संतोष सहाय 142 मत से निर्वाचित हुए जबकि संजय तिवारी 138, राम सिंह यादव 45,स्मिता पुराणिक 30 मत ही पा सके। उपाध्यक्ष के दो पदों पर राजेन्द्र यादव 256 मत लेकर निर्वाचित हुए और संजय अग्रवाल 119 मत लेकर जीते जबकि मंशा पाण्डेय को 68 मत मिले।महामंत्री हरे कृष्ण द्विवेदी 135, अशर्फ़ी लाल गौड़ 95,चंद्र प्रकाश यादव -73, बेनी प्रकाश मिश्र 55 मत लेकर जीते। कोषाध्यक्ष पूरन चंद्र जोशी बने हैं जिन्हें 266 मत मिले। अवधेश कुमार -89 मत पा सके। उपमंत्री विभूति पाण्डेय 114, राहुल विश्वकर्मा 108 मत लेकर जीते।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope