गौतमबुद्ध नगर। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर शुक्रवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में जीबीयू के सभागार में अनुरक्षण टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। [@ जब एक कुत्ते ने बर्फीले हालात में फंसे 8 ट्रैकरों की जान बचाई]
अपरजिलाधिकारी केशव कुमार ने टीमों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के खर्च पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित टीमों से कहा कि व्यय अनुवीक्षण से संबंधित जो टीमें बनाई गई है जिसमें उडन दस्ता टीम, वीडियो स्थाई निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, लेखा दल, एनसीसी तथा सहायक प्रेक्षक अन्य सभी के अधिकारियों के द्वारा उम्मीदवारों के खर्चों पर पैनी नजर रखे।
उन्होंने कहा कि संबंधित टीम अपने स्तर पर कार्यवाही करते हुए खर्चे की सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध कराए, ताकि सभी उम्मीदवारों का खर्चा छाया व्यापक रजिस्टर में दर्ज किया जा सके।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान यदि कोई प्रत्याशी स्टार प्रचारक के साथ हवाई जहाज में बैठ जाएगा तो उस जहाज का आधा खर्चा संबंधित उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जाएगा। केशव कुमार ने बताया कि रैली के दौरान वीडियो निगरानी टीमों के द्वारा गहनता के साथ वीडियोग्राफी की जाए रैली में प्रयोग होने वाले व्यावसायिक वाहन को भी अपने आरटीओ से परमिशन लेने के उपरांत ही सभी वाहन इस रैली में भाग ले सकेंगे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope