उदयपुर। 12 रब्बीउल अव्वल को मनाए जाने वाली जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम बस्तियों में घर रोशनी से जगमगा रहे है। शहर में जुलूसे मोहम्मदी सोमवार को अकीदतों एहतराम के साथ निकाला जाएगा। पैगम्बरे रसूल हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम मौहल्लों व आसपास के चौराहों को आकर्षक फर्रियों व जगमगाती रोशनी से सजाया जा रहा है। शहर के खांजीपीर, सिलावटवाडी, आयड, रहमान कॉलोनी, मल्लातलाई, सविना बरकत कॉलोनी सहित सभी मुस्लिम मौहल्लों को आमदे रसूल की खुशी में सजाया जा रहा है। ईद मिलादुन्नबी को लेकर शनिवार व रविवार को अंजुमन चौक में दो दिवसीय ईद मिलादुन्नबी का जलसा आयोजित किया जा रहा है। शहर में जुलूसे मोहम्मदी 12 अप्रेल को दोपहर 2 बजे अंजुमन चौक से शुरू होगा, जो घंटाघर, हाथीपोल, अम्बावगढ कच्ची बस्ती, मल्लातलाई होते हुए इमरत रसूल बाबा की दरगाह पर जाकर सम्पन्न होगा।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
आम बजट : नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
Daily Horoscope