श्रीगंगानगर । श्रम नियोजन राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने पंचायत समिति पदमपुर के सभागार में छात्रावृति व सहायता राशि का वितरण किया। पंचायत समिति के सभागार में 246 लोगों को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि के चैकों का वितरण करते हुए कहां कि राज्य सरकार द्वारा स्वयं ‘‘एप’’ का शुभारम्भ किया है। टीटी के कैशलैश प्रयास से पदमपरु जैसे ग्रामीण क्षेत्र में पेटीम की टीम पहुंची है।
उन्होंने कहां की पदमपुर के 25 युवाओं को पेटीम कम्पनी नौकरी देगी,जिससे ये 25 युवक पदमपुर क्षेत्र में कैशलैश स्किम का प्रचार प्रसार करेगें। टीटी के कैशलैश प्रयास से विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर में भी जारी रहेगी,जिससे जल्द ही विधासभा क्षेत्र को भी सम्पूर्ण कैशलेश किया जा सकेगा। इसके लिए उन्होने बताया कि पे टीम, वक्रांगी, होरिजन सॉफ्वेयर व ओबीसी बैंक इस योजना में सहयोग करेंगे। ये चारों कम्पनी समूची विधानसभा क्षेत्र में प्रसार करते हुए तथा आमजन को जाग्रत करेंगे।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope