भरतपुर । कम्पनी बाग स्थित ग्रामीण हाट में पिछले 10 सालों से तिब्बती बाजार सजाते आ रहे नेपाली दुकानदार नोटबंदी के चलते आजकल बड़े ही पशोपेश में है। एक तरफ अचानक ही सर्दी की दस्तक ने जहाँ ग्राहकों को गर्म कपड़ो की तरफ आकर्षित करना शुरू किया है बही नकदी की कमी की बजह से ग्राहक अभी फिलहाल खरीददारी से बच रहे है। गौरतलब है कि नेपाली दुकानदारों ने एक महीने पहले ही यहां अपनी दुकाने सजा लीं थीं । लेकिन मौसम में गर्माहाट होने और पुराने एक हजार और पांच सौ के नोट बंद होने से उनके व्यापार पर असर पड़ा लेकिन पिछले तीन दिनों से पड़ रही तेज सर्दी, गलन और कोहरे के बाद भी लोग गर्म कपडे देखने तो आ रहे है लेकिन बिक्री अभी परबान नहीं चढ़ पा रही। इन्होने यहां अपनी 15 दुकाने सजाई हैं।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope