• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षा मंत्री ने 369 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Education Minister handed over appointment letters to 369 teachers - Mohali News in Hindi

मोहाली । शिक्षा मंत्री डा . दलजीत सिंह चीमा ने आज नये भर्ती किये मास्टर काडर के विभिंन विषयों के 369 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही सभी नवनियुक्त अध्यापकों को मोैके पर ही खाली स्टेशनों की सूची दिखाकर मेरिट अनुसार बारी बारी बुलाकर मनपंसद के स्टेशन भी अलाट किये।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में हुये समागम दौरान नवनियुक्त 369 अध्यापकों को बुलाया गया जिनमें 130 डीपीईज, 109 पीटीआईज, 67 होम साईस, 45 कृषि और 19 संगीत अध्यापक शामिल है। इन अध्यापकों को मेरिट अनुसार बुलाकर खाली स्टेशनों की सूची दिखाई गई इसके पश्चात शिक्षा मंत्री डा. चीमा ने समूह अध्यापकों को नियुक्ति पत्र के साथ स्टेशन अलाटमैंट पत्र भी सौंपे गये। इस अवसर पर संबोधन करते हुये डा. चीमा ने समूह अध्यापकों का विभाग में आने पर स्वागत करते हुये उनके अच्छे भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि आज जिन विषयों के अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिये जा रहे है उनको स्कूल में अनुशासन कायम रखने में सबसे अधिक योगदान होता है।

उन्होंने कहा कि डीपीई और पीटीआई से वह यह आशा करते है कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को आगे लेकर जाएगें। डा. चीमा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 9 वर्षो में लगभग 70000 अध्यापकों की भर्ती की है जो अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होेेेंने कहा कि 14 हजार अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया अधीन है। इनमें 6040 मास्टर काडर के अध्यापकों और 2005 ईटीटी अध्यापक शामिल है। प्राइमरी स्तर तक तो 31 मार्च 2017 तक किसी भी स्कूल में कोई भी पद खाली नही रहेगा। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रशासन गुरप्रीत कौर धालीवाल, एससीईआरटी के डायरैक्टर सुखदेव सिंह काहलों, डिप्टी डायरैक्टर ललित कुमार घई, डा. गिन्नी दुग्गल , धर्म सिंह और हरप्रीत इंद्र सिंह खालसा भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

Web Title-Education Minister handed over appointment letters to 369 teachers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: education minister handed over appointment letters to 369 teachers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved