बाड़मेर। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। शिक्षा में अध्ययन के साथ खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। ये विचार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुन की ढाणी छोटू में आयोजित खेल प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत छोटू की सरपंच दुर्गा देवी गौड़ ने व्यक्त किए।
प्रधानाध्यापक चिमाराम घाट ने बताया कि जूडो खेल में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भामाशाह रामेश्वर गौड़ ने कहा कि जो पढ़ेगा आगे बढ़ेगा। शुक्रवार को खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत छोटू का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय पदक विजेता अचली सारण सहित 13 छात्राओं एवं 2 छात्रों को जिला स्तर पर पदक जीतने पर भामाशाह रामेश्वर गौड़ द्वारा नकद पारितोषिक प्रदान किया गया। इस मौके पर भामाशाह जोराराम नेहरा, विरधाराम सारण, शोभाराम सियाग, ओमप्रकाश झोरड़, विद्यालय स्टाफ किशनाराम, बुधराराम, निम्बाराम नेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope