नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को शराब व्यावसायी विजय माल्या की
4,234.84 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
कर्ज नहीं चुकाने को लेकर की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनमें माल्या का मुंबई के अलीबाग
स्थित मंडावा फार्म हाउस (25 करोड़), बेंगलुरू के किंगफिशर टॉवर के फ्लैट
(565 करोड़), एचडीएफसी बैंक का फिक्स डिपाजिट (10 करोड़), यूएसएल, यूबीएल
और मैकडॉवेल होल्डिंग और युनाइटेड वेबरीज के शेयर और उनकी परिसंपत्तियां
(3,635 करोड़) शामिल हैं।
ईडी के एक अधिकारी ने एक बयान जारी कर
कहा, जब्त की गई संपत्तियों की बाजार में वर्तमान दर लगभग 6,630 करोड़
रुपये है। अबतक ईडी की मुंबई शाखा ने माल्या और उसकी कंपनियों की 8,000
रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्तियां जब्त की हैं
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope