नवांशहर। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की तरफ से अपनी
पंजाब फेरी के दौरान कल डिप्टी कमिशनर कम ज़िला निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्जवल की
पहल कदमी से तैयार की गई। ऐंडरायड एप ईसीआई एप चण्डीगढ़ में पंजाब के
समूह डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी की मौजूदगी में जारी की गई।
उन्होंने इस मोबाइल एप की प्रशंसा करते कहा कि मोबाइल का युग
होने के कारण गुगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करके देश के
चुनाव आयोग से सम्बन्धित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। ओर तो ओर,
मौजूदा विधान सभा मतदान के साथ सम्बन्धित हर जानकारी जिसमें चुनाव कमीशन
के नोटिफिकेशन, उम्मीदवारों की तरफ से दाख़िल की नामजदगी आदि सभी जानकारी
भी हर कोई मोबाइल पर देख सकता है। उन्होंने कहा की सबसे बड़ी बात कोई भी
जानकारी या शिकायत अब एक बटन के दबाव के साथ संभव होगी और आस -आसपास भागने
या फ़ोन नं., फैक्स नं. या ई.मेल आई.डी. ढूँढने या किसी के पास जाने की
ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
इस मौके डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग की वेबसाईट पर जारी होने वाले चुनाव नोटीफ़िकेशन, राजनीतिक पार्टियाँ, उम्मीदवारों, आधिकारियों और आम
जनता के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां और चुनाव सम्बन्धित हर तरह की जानकारी
मोबायल एप के रूप में उपलब्ध न होने के कारण, आम लोगों, मीडिया, राजनैतिक
पार्टियाँ और उम्मीदवारों को पेश आ रही मुश्किलें को ख़ुद भी एक मोबायल
उपभोक्ता के तौर पर महसूस कर रहे थे। इस समस्या के हल को ले कर यह ईसीआई
एप विकसित करने का विचार उन के दिमाग़ में आया। उन्होंने आई.टी. माहिरों
की मदद के साथ अपने इस को अमली जामा रूप दे कर सामने लाया गया। [@ बेटियों ने बढ़ाया देश विदेश में प्रदेश का मान, अब ज्वाॅइन की आर्मी]
उन्होंने इस एप बारे जानकारी देते कहा कि इस के होम पेज पर सिटीजन,
इलेक्टर, इलेक्शन आफिशियल, कैंडीडेट, मीडिया और राजनैतिक पार्टी नाम
के आइकन हैं, जिनके जरिए हर तरह की जानकारी हासिल हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि सिटिजन स्क्रीन पर आगे नये मतदाता के तौर पर
रजिस्ट्रेशन, पिछला चुनाव डेटा, वोटर स्लिप और शिकायत की सुविधा मिलेगी।
इलेक्टर स्क्रीन पर वोटर रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित
फार्म 6, 6ए, 7 और 8 समेत इलेक्ट्रोल अफ़सर की तलाश, पोलिंग स्टेशन की तलाश
और वोटर स्लिप और शिकायत करने के बारे में सूचना होगी। कैंडीडेट स्क्रीन पर चयन
कमीशन के साथ सम्बन्धित ऐपस, सुविधा, समाधान और मौजूद चयन चिह्न मिलेंगे
जबकि राजनीतिक पार्टी स्क्रीन पर स्टार कैंपेनर, सुविधा, चुनाव कमीशन की
तरफ से मतदान दौरान इस्तेमाल की जाएं।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope