टोक्यो। जापान के उत्तरी इलाके में मंगलवार
सुबह करीब 6 बजे (भारतीय वक्त के मुताबिक 2.30 बजे) भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.9 थी। इसके बाद नॉर्थ पैसिफिक कोस्टल एरिया में
6 फीट तक लहरें उठीं। 6 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद सुनामी की चेतावनी दे दी गई।
भूकंप का केंद्र फुकुशिमा के पास जमीन के 10 किमी नीचे था। बता दें कि 2011 में
यहीं न्यूक्लियर प्लांट में लीकेज हो गया था, जिसके बाद बड़ा
हादसा हुआ था। भूकंप के झटके टोक्यो तक महसूस किए गए।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शुरुआत
में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 आंकी थी, लेकिन बाद में
इसको घटाकर 6.9 कर दिया। इस दौरान कुछ तटीय इलाकों में 1 से 3 मीटर
(करीब 10 फीट) तक लहरें उठीं, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की
गई है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope