बारां। पंचाचत समिति छीपाबड़ौद की ग्राम पंचायत सारथल में शनिवार को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने जनसुनवाई करते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया।
जनसुनवाई में गालव ने आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में बिजली, पानी, सडक़, पेंशन समेत विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की गई एवं विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कर विभिन्न लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ वितरण किया गया। गालव ने उज्जवला योजना के अन्तर्गत करीब एक दर्जन महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे प्रदान किए। इससे पूर्व गालव ने आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ वंचित वर्ग को सुनिश्चित करने एवं आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर में एसीईओ अशोक पुरूसवानी, उपखंड अधिकारी हीरालाल वर्मा, उपाधीक्षक प्रदीप हापावत, विकास अधिकारी, राजेन्द्र नागर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। विकास प्रदर्शनी व जनसुनवाई में दूरदराज के ग्रामीणों ने पहुंचकर विभिन्न स्टालों पर योजनाओं संबंधी जानकारी ली तथा उनका लाभ उठाया। [@ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope