• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य पुलिस बल में शीघ्र शामिल होंगे 1500 कांस्टेबलः वीरभद्रसिंह

early 1500 constable will include state police :Chief  minister - Shimla News in Hindi

धर्मशाला(कांगड़ा) । हाल ही में भर्ती हुए 1500 कांस्टेबलों को शीघ्र ही पुलिस बल में शामिल िकया जाएगा जो अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरूवार को धर्मशाला में राज्य पुलिस की 49वीं वार्षिक राज्य खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं डयूटी मीट की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खेलें लोगों को एक दूसरे के समीप लाने, उनकी ताकत को बनाए रखने तथा संकल्प को सफल बनाने की मजबूती प्रदान करने का एक सुगम एवं निहित साधन है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलें अनुशासन, आत्मविश्वास तथा नेतृत्व जैसे कौशल सुधार के लिए एक मंच प्रदान करती हैं । वीरभद्र सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से सीखे गए जीवन कौशल व्यक्ति को निजी तौर पर सशक्त बनाने में मददगार होते हैं तथा खेलें आत्म सम्मान एवं दूसरों से जुड़ना जैसे मनो,सामाजिक प्रवृतियों को बढ़ाने में सहायक होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धाएं प्रतिभागियों के मध्य एकस्व की भावना उत्पन्न करती हैं ।उन्होंने विभिन्न खेल, सांस्कृतिक एवं डियूटी अनुशासन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 500 खिलाड़ियों में अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाकर राज्य का गौरव बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित तौर पर शारीरिक एवं मानसिक तौर पर धैर्य परीक्षा है और वह सभी टीमों के विजेताओं को बधाई देते हैंए जिन्होंने धैर्य एवं दृढ़ संकल्प के लिए इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य सरकार में व्यावसायिक तौर पर पूरी तरह स्वतंत्र है तथा हमेशा ही चुनौतियों से निपटने में सक्षम रही है,जो एक गौरव की बात है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं हर वर्ष आयोजित की जानी चाहिए।मुख्यमंत्री ने दक्षिणी रेंज, उत्तरी रेंज, केन्द्रीय इकाई और आरक्षित बटालियनों के पुरूषों और महिलाओं की पुलिस टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। वीरभद्र सिंह ने पुलिस आवासों के साथ पुलिस स्टेशन और पुलिस पोस्टस के नियमित रखरखाव के निर्देश दिए और बैरकों के रखरखाव के लिए 25 लाख रुपये की राशि के साथ कांगड़ा जिले के पुलिस थाने के आवासीय परिसरों के रखरखाव के लिए 30 लाख रुपये की राशि की घोषणा की। उन्होंने चारदीवारी के लिए 20 लाख रुपये, धर्मशाला की सकोह बटालियन के बैरक की मुरम्मत के लिए 20 लाख रुपये की राशि तथा द्वितीय आईआरबी सकोह के आवासीय मकानों की मुरम्मत के लिए 25 लाख रुपये की घोषणाएं की। उन्होंने धर्मशाला के पुलिस मैदान और कला केन्द्र के लिए 60 लाख रुपये की राशि की घोषणा की। उन्होंने धर्मशाला के पुलिस मैदान के आसपास किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे। इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत और सम्मान किया तथा उन्हें गत तीन दिनों की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस की हैड कांस्टेबल प्रियंका नेगी ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने राज्य पुलिस विभाग की अन्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी अवगत करवाया।खेलों एवं एथलेक्टिस में सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार केन्द्र इकाई ने जीता और सर्वश्रेष्ठ बटालियन ट्रॉफी प्रथम भारतीय रिजर्व बटालियन बांगड़ ऊना ने अर्जित की।पुलिस जवानों द्वारा इस अवसर पर सड़क सुरक्षा पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसी बीच मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए धर्मशाला के समीप जदरांगल में बहुअपेक्षित भूमि को अन्तिम रूप दिया जा चुका है और राज्य सरकार इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार से पर्यावरण मंजूरी का मामला उठाएगी।
यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: रामगोपाल की वापसी ने लगा दी खास खबर की खबर पर मुहर
यह भी पढ़े : टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े

Web Title-early 1500 constable will include state police :Chief minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: early, include, 1500, state, police, constable, chief minister, virbhadra, shimla news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved