नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए मोदी सरकार के चौथे
आम बजट में 93 सालों के इतिहास में पहली बार रेल बजट भी इसका हिस्सा बन
गया। इस बार रेल बजट प्रावधानों में न तो रेल यात्रियों को किराए में छूट
जैसे कोई ऐलान किए गए और न ही नई ट्रेनों की सौगातों की लुभावनी घोषणाएं की
गईं। मगर राहत की बात यह है कि किरायों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी की गई
है।
रेल बजट पर जेटली ने ये कही खास बातें-
- नई मेट्रो रेल नीतियां लाई जाएंगी। 3500 किलोमीटर नई रेल बिछाई जाएंगी। पर्यटन और तीर्थ के लिए विशेष ट्रेनें होंगी।
- आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स खत्म।
- 500 स्टेशन विकलांगों की सुविधा के मुताबिक बनाए जाएंगे।
- पैसेंजर सुरक्षा के लिए रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा, एक लाख करोड़ का प्रावधान।
- रेल का बजट 1,31,000 करोड़ का होगा।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope