• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कृषकों की पीडा पर नहीं किसी का भी ध्यानः किसान सभा

Dyana anyone on pain of farmers: Kisan Sabha - Shimla News in Hindi

शिमला। दिल्ली में 24 नवंबर को प्रस्तावित किसान रैली की तैयारियों के सिलसिले में किसान संघर्ष जत्था शिमला पहुंचा गया। किसान नेताओं ने जगह- जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर लोगों को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान से पूर्व विधायक अमरा राम ने यहां एजी चौक में किसानों व स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान गंभीर संकट से गुज़र रहा है। देश भर में लाखों किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन सरकारें झूठे विकास का ढोल पीट रही हैं। हर दिन 55 से 60 किसान आत्महत्या कर रहे हैं और यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। चुनाव से पहले देश भर में रैलियां करके मोदी ने ज़ोर-शोर से ऐलान किया था कि वे सत्ता में आते ही डॉ. स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेंगे और किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत लाभकारी मूल्य देंगे, लेकिन सत्ता में आते ही वादे से मुकर गए।

अमराराम ने कहा कि दूसरी ओर कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन लाकर किसानों से उनकी ज़मीनें छीनने की साजिश रच रही है। पूंजीपतियों को लूट की खुली छूट है। मनरेगा के बजट में कटौती करके ग्रामीण रोज़गार पर कुठाराघात किया गया है। रोजगार साल में 100 दिन की जगह सिकुड़कर 35 से 39 दिन रह गया है।

हिमाचल किसान सभा के सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि केन्द्र की तरह ही राज्य की कांग्रेस सरकार भी किसान विरोधी साबित हुई है। प्रदेश के किसान जंगली जानवरों की समस्या से बुरी तरह से प्रभावित हैं, लेकिन सरकार समस्या को हल करने के बजाय उसे आगे टालने की कोशिश कर रही है। गरीब, लघु और सीमान्त किसानों को राहत देने के वादे को भूलकर सरकार किसानों के फलदार पौधों को काटने की मुहिम में जुटी है। प्रदेश में वनाधिकार कानून को लागू नहीं किया जा रहा और न ही आवारा-नकारा पशुओं पर कोई नीति बन रही है।

नुक्कड़ सभा को किसान सभा के पूर्व राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद, शिमला के मेयर संजय चैहान, जयशिव ठाकुर, सत्यवान पुंडीर और किसान सभा राजस्थान के सचिव छगनलाल चौधरी ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर किसान सभा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कपिल भारद्वाज, युवा नेता बलबीर पराशर, बाबूराम, उत्तम, सुरेश सरवाल, विवेक राणा, विनोद बिसरान्टा, किशोरी डडवालिया, रमाकांत मिश्रा, विजय, पवन, कपिल, नितीश, विक्रम सिंह आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े

Web Title-Dyana anyone on pain of farmers: Kisan Sabha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmer, farmer rally, place street meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved