• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आर्थिक संकट के कारण महंगाई बेकाबू - सचिन पायलट

Due to the economic crisis, uncontrollable inflation - Pilot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने नोटबंदी के कारण उपजी समस्याओं के निदान के लिए 14 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा आवश्यक उचित कदम नहीं उठाये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी का कदम उठाने से पूर्व जनता के सामने उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जिसके कारण समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आटे की कीमत में लगभग 20 रुपये प्रति किलो वृद्धि दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के 14 दिन बाद किसानों को सरकारी केन्द्रों से बीजों की खरीद की स्वीकृति दी है जो अपर्याप्त है क्योंकि उक्त केन्द्रों पर बीज अनुपलब्ध होने की स्थिति में किसानों के लिए पुन: समस्याएं खड़ी हो जाएगी और रबी की फसल की बुवाई बुरी तरह प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निजी चिकित्सालयों में पुराने नोट स्वीकार करने पर प्रतिबंध के कारण आमजन को खामियाजा उठाना पड़ा है, वैसी ही परिस्थितियों का सामना किसानों को ना करना पड़े इसलिए सरकार को गैर सरकारी केन्द्रों से भी बीज खरीदने की स्वीकृति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शादी का कार्ड दिखाने के बावजूद लोगों को बैंकों में पैसा नहीं होने के कारण खाली हाथ लौटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए 24 नवम्बर के बाद पुराने नोटों से लेन-देन की स्वीकृति जारी रखनी चाहिए जब तक कि हालात सामान्य ना हो। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को उजागर करने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 24 नवम्बर को ‘‘जन आक्रोश मार्च’’ आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों, विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के पार्टी प्रत्याशियों, जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों तथा विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को परिपत्र भेजकर कार्यक्रम में भागीदारी निभाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये है।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

यह भी पढ़े

Web Title-Due to the economic crisis, uncontrollable inflation - Pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, rajasthan, rajasthan pcc chief sachin pilot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved