कानपुर। कोहरे के कारण कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन
पर 200 से ज्यादा आने वाली ट्रेनों में ब्रेक लग गया है। लेटलतीफ हो रही ट्रेनों
के चलते यात्री परेशान है और रात गुजराने के लिए धर्मशाला, होटलों का सहारा
लेना पड़ रहा है।
दिसम्बर माह की शुरुआती दिन में ही सर्द ने
कंपूवासियों को कपा दिया हैं। कोहरे के चलते लोग घर में दुबके हुए है तो वहीं
राजधानी से लेकर सभी सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में ब्रेक लग गये हैं। आठ-आठ
घंटे लेट हो रही ट्रेनों से स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री परेशान हैं। स्टेशन के
वेटिंग रूम में बैठे नौबस्ता निवासी राहुल ने बताया कि उन्हें चचेरी बहन की शादी
में शामिल होने के लिए गोरखपुर जाना हैं। लेकिन रात को आने वाली गोरखधाम ट्रेन लेट होने के चलते वह स्टेशन पर
ही समय बिता रहे हैं।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope