प्रतापगढ़। गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस की ओर से किए गए हल्के बल प्रयोग और अभद्र भाषा बोलने से गुस्साए हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी दलपत सिंह भाटी का पुतला भी फूंका और जिला कलक्टर चंद्रशेखर मुथा को ज्ञापन देकर डिप्टी को निलंबित करने की मांग की। लोगो ने डिप्टी पर आरोप लगाया कि धोबी चौक की गणेश विसर्जन की झांकी निकालने के दौरान पुलिस उपाधीक्षक दलपत सिंह भाटी ने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों पर लाठियां बरसाई। बाद में गुस्साए लोगों को अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल मेवाड़ा ने समझाईश कर शांत कराया। लेकिन अब लोगों ने न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की बात कही है।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope