कोटा। चिकित्सा और सेल्स प्रतिनिधि महासंघ की ओर से कोटा में एफएमआरएआई के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दवा व्यवसायियों ने नयापुरा से जिला कलक्ट्रेट तक रैली भी निकाली। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश गालव ने कहा कि दवा व्यवसायियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार द्वारा त्रिपक्षीय कमेटी का गठन किया गया था लेकिन, आज तक समस्याओं को दूर करने के लिए कोई मीटिंग नहीं ली गई। साथ ही सरकार ने एसपी एक्ट लागू किया है लेकिन, दवा उद्योग इसकी पालना नहीं कर रहा है। वहीं, महासंघ ने ये भी मांग की है कि दवाओं के दाम कम किए जाएं ताकि इसका फायदा गरीब लोगों को मिल सके। दवाओं के ऊपर एक्साइज ड्यूटी भी लागू करने की भी मांग की है।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope