उदयपुर। शहर में प्रवेश के पहले प्रतापनगर चौराहे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किए जाने के बाद भी यहां हादसों में कोई खास कमी नहीं आई है। मंगलवार को भी ओवरटेक के प्रयास में एक ट्रक, दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक चालक करीब 1 घंटे तक केबिन में ही फंसा रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। बाद में क्षेत्रीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला।
पुलिस के अनुसार प्रतापनगर चौराहे पर अहमदाबाद मार्ग पर जा रहे एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक किया और ओवेरटेक के चक्कर में ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल चालक को महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चित्तौडग़ढ़ रोड़ पर जाम लग गया, जिसे बाद में मौके पर पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने खुलवाया।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope