मंडी(बलबीर शर्मा)। पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता अमर सिंह सुपुत्र पाली राम निवासी गांव कंधार डाकघर खुरल तहसील सदर जिला मण्डी हाल चालक हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि वह सुन्दरनगर डिपो की बस नं.12जी-4640 जो कांगू से सुन्दरनगर वाया कंधार चाम्बा देहवीं डैहर चलती है को लेकर समय सवा दस बजे जब डैहर बाजार पहुंचा तो उसने जल-पान के लिये बस को रोका। समय करीब़ साढ़े दस बजे चाय पीकर वापिस आया तो बस को मौका पर न पाया। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
उसने बस चोरी की सूचना पुलिस चौकी डैहर में दी जिस पर जीत सिंह प्रभारी चौकी ने इस सन्दर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया व उनके आदेशानुसार सभी थाना चौकियों को सूचित करके नाकाबन्दी की व अपनी टीम जिसमें आरक्षी अशोक कुमार व ललित कुमार शामिल रहे ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुये बस को भवाणा नजदीक जड़ोल में आरोपी मुकेश कुमार उर्फ बिट्टु सुपुत्र पूर्ण चन्द गांव व डाकघर डैहर तहसील सुन्दरनगर के साथ पकड़ कर गिरफ्तार किया। बस की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा। जीत सिंह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope