जयपुर। महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई जेडीए की प्रवर्तन टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। प्रभावितों ने जेडीए अधिकारियों पर अलाइनमेंट बदलकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि महारानी फार्म के पास द्रव्यवती नदी की 100 फीट चौड़ाई में आ रही निर्मित दीवार को जेसीबी से ध्वस्त कर जमीन का कब्जा लिया गया। प्रभावित लोगों का दावा है कि जमीन बहाव क्षेत्र में नहीं है। जेडीए अधिकारियों ने अलाइनमेंट बदलकर जमीन का जबरन कब्जा ले लिया। टीम ने जोन 11 के जयसिंहपुरा रोड पर नेवटा में 160 बीघा जेडीए स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण हटाकर जमीन खाली कराई। जोन 12 के ग्राम टाटियावास में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर धारा 72 का नोटिस जारी किया। उधर, गणेश विहार-ए में लोग आशंकित रहे। लोगों ने जेडीए पर कार्रवाई में भेदभाव बरतने का भी आरोप लगाया। [@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope