राजसमंद। कुंवारियां रेलवे स्टेशन के पास अंडर पुल के पास निर्माणाधीन नालियों और सड़कों का कार्य पिछले काफी समय से लंबित है और इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष फैला हुआ है। लोगों ने शुक्रवार को मौके पर जमकर प्रदर्शन किया और कार्य कर रही सद्भाव कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सद्भाव कंपनी ने जानबूझकर काम में अधरझूल में छोड़ रखा है। जिससे वे काफी परेशान है और यहां से गुजरना भी मुश्किल है। साथ ही यहां पानी जमा रहने से कई बीमारियां भी इलाके में फैल रही है। उन्होंने समस्या का जल्द ही समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope