बारां । राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने राजकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड पर पहुंचकर यहां 26 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
इस अवसर पर पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, बारां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, पीसीसी के पूर्व सचिव दिनेश यादव सहित कई स्थानीय उपस्थित थे। नेता प्रतिपक्ष डूडी सुबह कोटा से बारां के लिए रवाना हुए। वे कल रात्रि को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ जयपुर से कोटा पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष ने जनसभा को सफल बनाने के लिए दोपहर में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया।
रविवार को झालावाड़ जिले का दौरा कर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जन से संपर्क करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में भाग लेने के लिए बीकानेर संभाग से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बारां पहुंचेंगे। नेता प्रतिपक्ष डूडी के निर्देश पर बीकानेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में बीकानेर से कांग्रेस कार्यकर्ता 25 दिसंबर को बारां के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं बीकानेर लोकसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बिषनाराम सिहाग के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बीकानेर से बारां के लिए रवाना हो गये। श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सहारण के नेतृत्व में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता श्रीगंगानगर से बारां पहुंचेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope