सांचोर। गत 5 दिसंबर को विद्यालय जाते समय नाबालिग बालिका का अपहरण होने के मामले का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। झाब पुलिस की टीम ने उत्तरप्रदेश की राजधानी में चलाए धरपकड़ अभियान में बालिका को एक युवक के चंगुल से छुड़ा लिया।
झाब थानाधिकारी भैराराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा एवं सांचौर वृत्ताधिकारी गणेशाराम के निर्देशन में की गई कार्रवाई के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक भीमाराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन कर उत्तर प्रदेश भेजा गया। टीम ने फोन लोकेशन के आधार पर लखनऊ में उनकी मौजूदगी ट्रेस कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने लखनऊ पुलिस के सहयोग से तयशुदा जगह पर दबिश देकर गांव बागली पुलिस थाना झाब निवासी नाबालिग बालिका को एक युवक के साथ पकड़ लिया। दोनों को सोमवार देर रात पुलिस द्वारा विशेष वाहन से झाब थाने में लाया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी बुधवार को दी जाएगी। पुलिस कार्रवाई केबाद पीडि़त परिवार को राहत मिली है।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope