कोटा। ग्रामीण इलाके की पंचायत समिति सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत जाखोड़ा में इन दिनों सरकार की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। जमीन से लगातार अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन को इस मामले की जानकारी होने के बाद भी अब तक भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह कहना है जाखोड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच टीकम चंद का।
कई दिनों से सरकार की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करवाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने को मजबूर टीकम चंद का कहना है कि जाखोड़ा ग्राम पंचायत में सरकार की 15 बीघा जमीन पर भूमाफिया जेसीबी से रोजाना अवैध खनन कर मिट्टी को बेच रहे हैं। इससे सीधा नुकसान राज्य सरकार को हो रहा है। इस मामले की शिकायत कैथून थाने में दर्ज करवाई है, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को मामले के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन ग्रामीण एसपी ने गेंद एसडीएम के पाले में डाल दी। वहीं एसडीएम के पास शिकायत लेकर आने के बाद भी मामले को रफा-दफा करने के लिए फाइल को जिला कलेक्ट्रेट के चक्कर कटवा रहे हैं। सरपंच टीकम चंद का यह भी कहना है कि छोटे अधिकारियों से बात करने पर बड़े अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी इसमें हाथ होना सामने आया है।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope