जोधपुर । अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदाई के साथ ट्रम्प डोनाल्ड के सत्तासीन होने के बाद अमेरिका के लोगों में भारत पर भरोसा और बढ़ गया है । इसके पीछे डोनाल्ड का डर भी है और यही वजह भी है कि फेसबुक पर अमेरिकी लोगों को अब भारत में शुकुन नजर आ रहा है । अमेरिकी नागरिक फेसबुक पर डोनाल्ड की बेबाकी से डरे सहमे है और लिख रहे है कि अब कहीं शुकुन है तो वह भारत में है । इंस्टाग्राम पर एक अमेरिकी ने लिखा है कि अमेरिका तुमने मेरा दिल तोड़ दिया है । इसी तरह लोला मेंडेज लिखती है हो सकता है अब उसे इंडिया में रहना पड़े । इसी तरह ट्रेक ने लिखा वास्तव में यह बुरी खबर है । जाहिर है ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के साथ अमेरिकी रिश्तों पर सभी देशों की नजरें टिकी हुई है । विशेषकर चीन और पाकिस्तान अमेरिका में इस बदलाव से खासे परेशान है लेकिन जाहिर करने का तरिका तारीफ वाला ही है । खास बात ये है कि डोनाल्ड ने हिंदुओं को अपना मित्र बताया था । अब ऐसे में डोनाल्ड के डर का वास्तविक क्या असर सामने आता है यह भविष्य के गर्भ में छुपा है ।
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
यह भी पढ़े :एटीएम में शुक्र से मिलेंगे नए नोट, बैंक शनि-रविवार को भी खुलेंगे
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope