मंडी(बीरबल शर्मा)। मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में स्थित प्रख्यात धार्मिक स्थल नौबाही मंदिर में हुए कथित गोलमाल के खिलाफ बनी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को उपायुक्त मंडी संदीप कदम के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिलाधीश मंडी मंदिर की व्यवस्थाएं खंगालने स्वयं नौबाही पहुंचे हुए थे। इस दौरान वह सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए। संघर्ष समिति ने जिलाधीश को मंदिर में हुए साढ़े 65 लाख के घोटाले व 20 लाख के जाली पर्चियों के सबूत सौंपे। समिति के अध्यक्ष ललित कुमार जंवाल ने बताया कि विश्व धरोहर अमलकों को मिट्टी में दफन करने के बाद भी सरकाघाट प्रशासन नहीं जागा और अब अमलक नष्ट होने के कगार पर हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाधीश मंडी ने सभी बातें ध्यानपूर्वक सुनी और शीघ्र ही इस मामले में कड़े कदम उठाने की बात कही। समिति आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग भी की। ललित जंवाल ने कहा कि सरकाघाट प्रशासन द्वारा आरटीआई न देने की शिकायत भी जिलाधीश मंडी से की गई। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को एसडीएम सरकाघाट के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके बाद राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का घेराव द्रंग में किया जाएगा, क्योंकि आरोपी राजस्व विभाग से संबंधित हैं।
इस अवसर पर नौबाही पंचायत प्रधान राजकुमारी, उपप्रधान रणजीत सिंह, ईश्वर दास ठाकुर, महिला प्रमुख राजेश्वरी देवी, नगर पंचायत सरकाघाट की चेयरमैन प्रेम कुमारी ठाकुर, सरलादेवी, मीना देवी, संजना देवी सुनीता देवी, नीशा देवी, ममता देवी, तारा देवी, रचना देवी, लीला देवी, शीतला देवी, बिमला, रीता, प्रोमीला, प्रभु राम पटियाल, हुकम चंद गुप्ता, सेवा संकल्प समिति अध्यक्ष हेमराज गुलेरिया, विनोद शर्मा, रमेश शर्मा, हरिदास, जगदीश चंद सैनी, ध्यान सिंह चौहान, विधि, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, जीप यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।
आंदोलन में किसानों को नोटिस और सड़कें बंद करने पर अब फूटा गुस्सा
असम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में पूजा की, देखें तस्वीरें
पश्चिम बंगाल में भाजपा का लोखो सोनार बांग्ला मेनिफेस्टो क्राउडसोर्सिंग अभियान शुरू, यहां पढ़ें
Daily Horoscope