जींद। हरियाणा सिविल मेडीकल सर्विसिज ऐसोसिएशन के सभी चिकित्सा अधिकारीयों ने ऐसोसिएशन जींद की ओर से शुक्रवार को 19 व 20 सितंबर को सामूहिक अवकाश व त्याग-पत्र के सन्दर्भ में सभा आयोजित की गई। सभा में ऐसोसिएशन के प्रधान डा. बिन्दलिश, उप-प्रधान डा.जे के मान, महासचिव डा अरुण व सह-सचिव डा भोला सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि सरकार को बार-बार अवगत कराने व पूर्व में ज्ञापन देने के बाद भी प्रदेश में स्वास्थय सेवाएं सुधारने की मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इन मांगों में विशेष भत्ता, अच्छी पी जी पॉलिसी, केन्द्र के आधार पर सभी भत्ते, मूलभूत सुविधाएं सहित अन्य मांगे सम्मलित है। जिला जीन्द के सभी सरकारी चिकित्सा अधिकारीयों ने सराकर को भेदभाव पूर्ण नीतियों व काफी समय से लम्बित मांगो के रोष में शुक्रवार को सामूहिक अवकाश व त्यागपत्र का निर्णय लिया गया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope