चंडीगढ़। अगर
सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो पीजीआई में एनेस्थीसिया इंफार्मेशन सिस्टम का
ट्रायल दिसंबर में शुरु हो जाएगा। यह तकनीक ऑपरेशन थिएटर के कई उपकरणों के जरिए
डाटा इकठ्ठा करेगी। इसके जरिए डाक्टर दूर बैठे ही मरीज के स्वास्थ्य मानकों को देख
सकेंगे। दसअसल इंफोसिस ने एक एमओयू के तहत पीजीआई के लिए एनेस्थीसिया इंफार्मेशन
सिस्टम विकसित किया गया है। इससे डॉक्टर दूर बैठे मरीज के स्वास्थ्य पर नजर रख पएगा
और स्वास्थ्य जानकारियों का विश्लषण भी कर पाएगा।
अभी तक डॉक्टरों को मरीज के पास जाकर ही उसके
बारे में जानकारी मिल पाती थी। एनेस्थीसिया इंफोर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम एक
इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकार्ड सिस्टम के तौर पर डेवलप किया गया है। यह सिस्टम
आटोमेटिक डेटा कलेक्शन की सुविधा देता है जिसका इस्तेमाल प्री ऑपरेटिव, इंट्रा-ऑपरेटिव और पोस्ट आपरेटिव वक्त
में किया जाएगा।
तीन विभागों में लगेगा सिस्टम
एनेस्थीसिया इंफार्मेशन सिस्टम पी.जी.आई के तीन
विभागों, एडवांस कॉर्डियक विभाग, एडवांस पैडएट्रिक विभाग और ट्रॉमा
सैंटर में स्थापित किया जाएगा। पी.जी.आई में आने वालों मरीजों को इस सिस्टम के
जरिए उच्च तकनीक का लाभ मिलेगा। और मरीजोँ की वक्त पर देखभाल होगी। पीजीआई की प्रवक्ता मंजू वडलावकर ने बताया कि एनेस्थीसिया इंफार्मेशन सिस्टम काफी बड़ा
प्रोजैक्ट है इसलिए इससे काफी वक्त लग रहा है। अभी फिलहाल काम चल रहा है और उम्मीद
की जा रही है कि दिसंबर में इसका ट्रायल शुरु कर दिया जाएगा।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope