बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील आचार्य के नेतृत्व में एक रोगी का हाइड्रोकिपेलस ऑपरेशन कर उसको राहत प्रदान की है। डॉ.आचार्य ने बताया कि मरीज नेमाराम उम्र 12 वर्ष निवासी गांव जुगलिया, चूरू ट्रोमा सेंटर में 18 दिसम्बर को सरदर्द व उल्टी की तकलीफ की बीमारी को लेकर भर्ती हुआ। मरीज की सिटी स्केन करवाने पर ज्ञात हुआ की उसे दिमाग में पानी भरने व उसके बहाव में रूकावट की बीमारी है। मरीज इस तकलीफ के लिए दस वर्ष पूर्व जयपुर में एक अस्पताल में ऑपरेशन भी करवा चुका था।
दिमाग में ब्लॉक होने से पानी की थैलियां बढ़ गई थी। न्यूरोसर्जरी विभाग में उपलब्ध अत्याधुनिक मशीन व तकनीक के द्वारा रोगी की सिर के अंदर दूरबीन से एक मात्रा छोटे छेद द्वारा इस पानी के बहाव को खोल दिया गया। इस ऑपरेशन से मरीज के संट (एक प्रकार की नलकी सिर से लेकर पेट तक डाली जाती है)डालने की आवश्यकता नहीं रही। मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थय है।
इस ऑपरेशन से मरीज को आर्थिक नुकसान नहीं हुआ तथा उसे लम्बे समय तक अस्पताल में नहीं रहना पड़ा। न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.सुशील आचार्य एवं सहायक आचार्य डॉ.कपिल पारीक ने बताया कि इस प्रकार के ऑपरेशन पीबीएम में अब नियमित रूप से किए जाते रहेंगे।
[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope