डूंगरपुर । जिला अस्पताल में परिवार नियोजन के आए 40 से अधिक मरीजों को डॉक्टर ने वापस अपने घर लोटा दिया। डॉक्टर का जवाब था की में अकेला और ऑपरेशन थेटर में जगह भी नहीं है,परिवार नियोजन के लिए आई महिलाएं एवं एएनएम ने गायनिक ओपीडी में मौजूद नर्स से केस लेने की बात कही तो उसने कहा की मंगलवार को सिर्फ 25 केस ही लिए जाएंगे।
बाकी सब अगले मंगलवार को आए। गायनिक ओपीडी के डॉक्टर दीपक गोगरा भी अपनी कोर्ट में पेशी होने से हॉस्पिटल में 12 बजे आये और कहा की ज्यादा केस नहीं लिए जायेंगे,में अकेला हु और इतने केस को भर्ती कहा करुंगा ,ऐसे में कई एएनएम ने जताया की ऐसे भी हम बड़ी मुश्किल से परिवार नियोजन के केस लाते है और ऐसे में एक सप्ताह को और समय ऐसे में मरीज को दोबारा अस्पताल लाना मुश्किल काम है।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,नोटबंदी पर अपनी बात रखेंगे
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope